Haryana New Highway Gift: अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। हरियाणा को जल्द ही तीन नए हाईवे की सौगात मिलने वाली है, इस खबर को सुनकर प्रदेशवासी भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन तीनों ही नए राजमार्गों का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जाएगा। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा
जानकारी देते हुए बताया गया कि पहला हाईवे पानीपत से डबवाली, दूसरा हिसार से रेवाड़ी और तीसरा अंबाला से दिल्ली के बीच बनाया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से इन तीनों ही राष्ट्रीय राजमार्गों के प्रस्ताव को मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है। जीटी रोड पर सफर करने वाले लोगों को भी अब ट्रैफिक से जल्द ही निजात मिल जाएगी। अंबाला और दिल्ली के बीच यमुना किनारे एक नया राजमार्ग बनने से चंडीगढ़ और दिल्ली की बीच की दूरी भी पहले से काफी कम हो जाएगी।
इन शहरों को मिलेगी पहले से बेहतर कनेक्टिविटी
यमुना किनारे हाईवे बनने से जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव पहले से काफी कम हो जाएगा, नए राजमार्ग का इस्तेमाल दिल्ली- हरियाणा- चंडीगढ़- पंजाब- हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के बीच आने-जाने में किया जाएगा जिससे प्रदेश के लोगों को पहले से बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है।
जल्द शुरू होगा टेंडर का कार्य
पंचकूला से ही यमुनानगर तक एक्सप्रेस वे जोड़ा जाएगा, पानीपत से चौटाला गांव तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनेगा। इस बीकानेर से मेरठ को सीधी कनेक्टिविटी मिलने वाली है। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद नेशनल अथॉरिटी अब DPR रिपोर्ट तैयार करेगी जैसे ही इसे स्वीकार कर लिया जाएगा उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।