Haryana Sarkar Ka Faisla: हरियाणा के झज्जर जिले के बादली हल्के में काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर अब प्रशासन की तरफ से रोक लगा दी गई है। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, प्रशासन की ओर से बादली क्षेत्र में जमीन की खरीद और बिक्री पर रोक लगाई गई है। बादली के विभिन्न गांव में बिना लाइसेंस, CLU और एनओसी प्राप्त की अवैध कॉलोनी का विकास किए जाने के मामले में प्रशासन की तरफ से कार्रवाई शुरू की गई थी।
हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान
जानकारी देते हुए बताया गया कि अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि बादली क्षेत्र में जितने भी अवैध रूप से जमीन है उनकी खरीद फरोख्त पर बिना परमिशन के किसी प्रकार का कोई भी काम न होने दे। इन खसरा नंबरों के नवीनतम राजस्व रिकॉर्ड प्रदान करके और इन नंबरों में किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने का बड़ा फैसला लिया गया था अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।
इन खसरा नंबरो पर लगाई गई रोक
प्रशासन की तरफ से याकूबपुर के खसरा नंबर 76//16/2, 25/1, 25/2, 87//5/1, 5/2, 77//21, 86//1, 88//6/2, 6/3/1, 6/3/2, 7, 8, 14, 15, 98//11/2, 12/1, 12/2, 19/2, 22, 23/1, 107//2/1, 3/1 दादरी तोय के खसरा नंबर 77//17/2, 22/2, 23, 24, 88//1, 2, 3, 4एमआईएन, 7एमआईएन, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 106//3, 9, 10, 63//9, 46//23/2, 61//3, 103//10/2/1, 104//6/1, 111//13/1/2, 20/2, 21, 20/1, 16, 17/2, 24/1/1, 25/1, 12, 8/2, 9/2 श्योजीपुरा के खसरा नंबर 24//13, 14, 18, 26 तथा औरंगपुर के खसरा नंबर 37//11 पर किसी भी प्रकार की सेल डीड, विक्रय अनुबंध, पावर ऑफ अटॉर्नी या पूर्ण भुगतान समझौते को पंजीकृत करने को प्रतिबंधित कर दिया गया है।