Budget 2025 Farmers Update: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से आज संसद में मोदी सरकार 3.0 का आम बजट पेश किया गया। इस बजट में किसानों को लेकर भी कई बड़े एलान किए गए, आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। बजट 2025 में किसानों को नई सौगात दी गई है।
खुशी से झूम उठे किसान
बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से किसानों के लिए सस्ते ऋण और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने की लिमिट को बढ़ाने के साथ-साथ कई बड़े ऐलान किए गए हैं। अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड पाना चाहते हैं, तो आधार कार्ड- वोटर आईडी कार्ड- पासपोर्ट साइज फोटो- ड्राइविंग लाइसेंस- कृषि भूमि के कागजात आदि डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए तभी आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बढ़ी किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी गई है। इसे 3 लाख रूपये से बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दिया गया है अब किसान काफी आसानी से 5 लाख रूपये तक का लोन ले पाएंगे। किसान क्रेडिट कार्ड में 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्प अवधि के लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। यूरिया प्लांट खोलने का ऐलान भी किया गया है, जिससे किसानों को कम दर पर यूरिया मिल सकेगा।
इन किसानों को होगा लाभ
प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना का विस्तार किया जाएगा। इस योजना से लगभग 7.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलने वाला है, इसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल, गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया जाएगा जिससे 1.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलने वाला है। किसान क्रेडिट कार्ड एक वित्तीय उत्पाद है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक और NABARD द्वारा किसानों को उनकी कृषि और संबंधित कार्यों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
कृषि लोन पर बैंक की सामान्य दरो की तुलना में कम दरो पर लोन दिया जाएगा। हालांकि अभी तक भी बजट के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सहायता राशि को बढ़ाया जाएगा या नहीं, इसको लेकर कोई भी बड़ा ऐलान नहीं किया गया है। इसके लिए अभी किसानों को थोड़ा इंतजार करना होगा।