Neeraj Chopra Wife Name: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा अब शादी के बंधन में बंध गए हैं, इस प्रकार की कई खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।आज हम आपको इन्हीं की सच्चाई के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि क्या सच में नीरज चोपड़ा की शादी हो गई है।
नीरज चोपड़ा की हुई शादी
नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें भी अपने फैन्स के लिए शेयर की, जिसको देखकर फैन्स के बीच भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है कि आखिर नीरज चोपड़ा ने किस से शादी की है। नीरज चोपड़ा ने अपनी पत्नी का नाम हिमानी बताया है, गोल्डन ब्वॉय ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन मे लिखा कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरे
आगे नीरज चोपड़ा ने लिखा कि मै हर उसे आशीर्वाद के लिए काफी आभारी जो हमें इस पल के लिए एक साथ लाया है। इसके बाद इन्होंने अपनी पत्नी का नाम रिवील किया और एक इमोजी भी लगाई। नीरज चोपड़ा ने काफी गुपचुप तरीके से शादी की है इसका किसी को कोई आईडिया भी नहीं लगा, इस शादी में कुछ गिने-चुने करीबी लोग ही शामिल हुए। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।
10 गोल्ड कर चुके अपने नाम
नीरज चोपड़ा अभी तक अलग-अलग इंटरनेशनल एथलेटिक्स इवेंट में 10 गोल्ड और 6 सिल्वर अपने नाम कर चुके हैं। नीरज चोपड़ा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और देश का नाम रोशन किया है, टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इन्होंने इतिहास सर्च दिया था। इसके अलावा 2024 पेरिस ओलंपिक में भी इन्होंने सिल्वर मेडल जीता।