School Holidays Extended Notice: पिछले कुछ दिनों से विद्यार्थी सर्दी की छुट्टियां बढ़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन की तरफ से पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया है। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं।
विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर
जानकारी देते हुए बताया गया कि माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहने वाले हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से आदेश जारी करते हुए कहा गया कि सभी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों को इस आदेश का सख्ती से पालन करना है।
स्टाफ को रहना होगा विद्यालय में उपस्थित
स्कूल का पूरा स्टाफ नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहने वाला है और अपने विभाग के कार्य और अन्य जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे। कर्मचारियों को कार्यालय के अलावा विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं को भी सुचारू रूप से चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। मौसम विभाग की तरफ से उत्तर पश्चिम भारत जिसमें की दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र शामिल है, वहां पर अगले दो-तीन दिनों तक घने कोहरे और भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया गया है।
18 जनवरी तक रहेंगी छुट्टियां
विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि क्षेत्र में मध्यम से घना कोहरा भी छाया रहेगा, जिससे जनजीवन प्रभावित होगा। ऐसी भयंकर ठंड और कोहरे के बीच सुबह के समय स्कूल आना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा। ऐसे में 18 जनवरी तक सभी स्कूल पहले से आठवीं कक्षा तक बंद रहने वाले हैं। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।