DDA Sabka Ghar Awas Yojana 2025: दिल्ली में अफॉर्डेबल प्राइस में फ्लैट्स दिए जा रहे हैं। अगर आप भी अपने घर का सपना पूरा करना करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से नए साल के मौके पर तीन नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान किया गया था, अब इन स्कीम के जरिए हर वर्ग के लोगों को घर दिए जा रहे हैं। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
नया घर खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर
हालांकि इन स्कीम के लिए आवेदन पहले ही बंद किया कर दिए गए हैं और बुकिंग शुरू कर दी गई है। लोगों की मांग को देखते हुए DDA की तरफ से हर घर आवास योजना में 500 नए घर जोड़ने का भी बड़ा फैसला लिया गया था, इन फ्लैटस की बुकिंग कल से शुरू कर दी गई है। सबका घर आवास योजना के तहत DDA ने 6810 फ्लैट लॉन्च किए हैं, यह फ्लैट EWS, LIG, MIG और HIG वर्ग के लिए निकाले गए हैं।
बुकिंग शुरू
इन स्कीम के तहत अगर आप फ्लैट खरीदते हैं, तो आपको 25 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलने वाला है। जिन 500 नए फ्लैट्स को हाल ही में ऐड किया गया है, उनके लिए बुकिंग 30 जनवरी से शुरू की जा चुकी है। सभी 500 EWS फ्लैट्स है, नरेला के अलग-अलग पॉकेट में निकाले गए हैं। इन फ्लैटों की कीमत आठ लाख रुपए से शुरू होती है जो 13 लाख, 23 से 24 लाख तक रहती है।
इन लोगों को मिलेंगी प्राथमिकता
30 जनवरी से बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो मार्च तक जारी रहने वाली है। वही 6810 फ्लैटो की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, इसमें भी आप 3 मार्च तक बुकिंग कर सकते हैं। इस योजना के तहत उन लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है जो पहले सैनिक थे या फिर जिन्होंने वीरता-अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया हो, विकलांग व्यक्ति, महिलाएं युद्ध, विधवा, अनुसूचित जाति आदि लोगों को शामिल किया गया है।