Surajkund Mela 2025: कल से नए साल की शुरुआत हो चुकी है, इस दौरान हरियाणा में सूरजकुंड मेले को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि अबकी बार हरियाणा में सूरजकुंड मेला कब लगेगा और इसको लेकर कितनी तैयारी की जा रही है। इस मेले में देश -दुनिया के साथ कलाकार अपनी प्रस्तुति देने के लिए आते हैं।
जल्द शुरू होगा हरियाणा में सूरजकुंड मेला
सूरजकुंड मेला भारतीय सभ्यता, हथकरघा हस्तशिल्प और संस्कृति को भी प्रदर्शित करता है यहां पर लोग बड़ी संख्या में पहुंचे है, इस मेले मे एक से बढ़कर एक कलाकृतियां देखने को मिल जाती है। खबरों से लेकर हैंडमेड पेंटिंग्स, ज्वेलरी, खिलौने, घर के सामान आदि यहां पर मिल जाते हैं। यह मेला अलग-अलग शिल्प की विरासत के रूप में आयोजित किया जाता है, अगर आप भी साल 2025 के सूरजकुंड मेले में घूमने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है।
कब होगा मेले का आयोजन
अबकी बार सूरजकुंड मेला 7 फरवरी 2025 से लेकर 23 फरवरी 2025 तक आयोजित करवाया जाएगा। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला हरियाणा के फरीदाबाद में लगने जा रहा है, हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मेले का आयोजन सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और हरियाणा पर्यटन द्वारा, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है।
इस प्रकार बुक करवा सकते टिकट
अगर आप भी सूरजकुंड मेले में जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन टिकट बुक करवाना होगा। इसके लिए आप दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी दिल्ली मेट्रो के द्वारा भी टिकट बुक करवा सकते हैं। इन टिकटो को दिल्ली मेट्रो स्टेशन से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, सूरजकुंड मेले के काउंटर से भी आप टिकट खरीद सकते हैं सूरजकुंड मेले में पहुंचने के लिए आपको यातायात के अलग-अलग साधन मिल जाएंगे।