19th Installment of PM Kisan Yojana: अगर आप भी किसान है और प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की नई किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको नई किस्त से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं। पिछले काफी समय से किसान यह जानने को इच्छुक है कि उन्हें नई किस्त का लाभ कब मिलेगा, अब आपको इस बारे में जानकारी मिल जाएगी।
किसानों के लिए अच्छी खबर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बातचीत की जाए तो सरकार की तरफ से यह योजना किसानों के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के जरिए किसानों को 1 साल में 6000 रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है, यह राशि एक साथ न देकर हर-चार महीना में किस्तों में दी जाती है। हर चार महीने में किसानों के खाते में 2000 रूपये भेज दिए जाते हैं, यह पैसा डीबीटी ट्रांसफर के जरिए सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
नए साल पर मिल सकता है बड़ा तोहफा
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह लाभ हर किसान को नहीं मिलता, सरकार की तरफ से केवल उन्हीं किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है जिनके पास दो हेक्टर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक है। अभी तक मोदी सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18 किस्त जारी की जा चुकी है और अब किसान 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरें सामने आ रही है कि नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं।
इस दिन जारी होगी 19वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। ऐसे में अगली किस्त नए साल के मौके पर ही आने वाली है, इसका लाभ तकरीबन 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि जनवरी महीने के लास्ट में या फिर फरवरी महीने के शुरुआत में किसानों को सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है, हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसको लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है।
इन्हीं किसानों को मिलेगा नई किस्त का लाभ
अगर किसानों ने अभी तक भी ई- केवाईसी नहीं करवाई है तो उन्हें नई किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। जल्द से जल्द किसान ई- केवाईसी करवा सकते हैं। किसान के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए या फिर वह प्ले स्टोर पर जाकर भी पीएम किसान सम्मन निधि ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इसके जरिए काफी आसानी से ई- केवाईसी कर सकते हैं। पिछली बार भी कई किसानों को 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिला था इसकी मुख्य वजह उनके अधूरे डॉक्यूमेंट ही थे।