Winter School Holiday: स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है, आज की यह खबर विद्यार्थियों के लिए काफी खास होने वाली है। जैसा की आपको पता है कि अब ठंड अपना प्रकोप दिखा रही है, इस वजह से कई राज्य की तरफ से सर्दी की छुट्टियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है। आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सर्दी कुछ छुट्टियों को लेकर क्या शेड्यूल जारी किया गया है, इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है।
पंजाब मे 24 से शुरू हो रही है छुट्टियां
जम्मू और मध्य प्रदेश के बाद अब पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से भी सर्दी की छुट्टियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक सर्दी की छुट्टियां जारी रहेगी, इस दौरान सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद नए साल से सभी स्कूल पहले की तरह ही नियमित रूप से ओपन होंगे। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मंजूरी के बाद शिक्षा सचिव की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं, जो कि पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होने वाले हैं।
कब से शुरू हो रही है सर्दी की छुट्टियां
छत्तीसगढ़ में भी सर्दी की छुट्टियों को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान किया जा चुका है, सरकारी स्कूलों में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है, उसके बाद 29 तारीख को रविवार है और फिर 30 तारीख से नियमित रूप से स्कूल ओपन होने वाले हैं।
मध्य प्रदेश में सर्दी की छुट्टियां 31 दिसंबर से शुरू हो रही है, जो की 4 जनवरी तक जारी रहेगी। उसके बाद 5 जनवरी को संडे है और फिर स्कूल नियमित रूप से ओपन होंगे। विद्यार्थियों को छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है और वह हमेशा ही इससे जुड़ी हुई अपडेट गूगल पर सर्च करते रहते हैं।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात की जाए, तो यहां पर भी सर्दी की छुट्टियां आमतौर पर 1 जनवरी से शुरू होती है, परंतु अभी तक ऑफीशियली इस बारे में कोई भी अपडेट शेयर नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि पहले की तरह ही दिल्ली में सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक जारी रहेंगी, उसके बाद नियमित रूप से कक्षाएं लगने वाली है।