WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

UP School Holiday Update: बढ़ती ठंड के कारण इतने दिन और बंद रहेंगे स्कूल, जारी हुआ सर्दी की छुट्टियों का नया नोटिस

UP School Holiday Update: इन दिनों भारत में कड़ाके की ठंड पड रही है, ऐसे में स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के डीएम दीपक मीणा की तरफ से बढ़ती ठंड को देखते हुए नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों की 5 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी गई है।

खुशी से झूम उठे विद्यार्थी

वैसे तो मौजूदा समय में देश के सभी राज्यों में लगभग सर्दी की छुट्टियों का अवकाश घोषित है, परंतु कुछ राज्यों में सर्दी की छुट्टियां 31 दिसंबर तक थी। अब यूपी सरकार की तरफ से इसे बढ़ाकर 5 जनवरी तक कर दिया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम राजेश कुमार ने डीएम के निर्देशानुसार छुट्टी की घोषणा की, जिससे कि बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके और उनके स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव ना हो।

सभी स्कूलों को करना होगा आदेशों का पालन

यह आदेश सभी सीबीएसई, आईसीएसआई, मदरसा और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर समान रूप से लागू होने वाले हैं। अगर कोई भी स्कूल इन आदेशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा, बेसिक शिक्षा परिषद के तहत चलने वाले प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में भी 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है, इसकी शुरुआत भी मंगलवार से हो चुकी है।

आगे भी बढ़ सकती सर्दी की छुट्टियां

अगर इसी प्रकार से कड़ाके की ठंड पड़ती रही, तो हो सकता है कि सर्दी की छुट्टियों में इजाफा देखने को मिले। हालांकि अभी तक ऑफिशियल रूप से इसका लेटर जारी नहीं किया गया है कि 5 जनवरी के बाद सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ाया जाता है या नहीं। यूपी के साथ लगते हरियाणा में भी इन दिनों सर्दी की छुट्टियां जारी है, यहां 1 तारीख से लेकर 15 तारीख तक सर्दी की छुट्टियों का ऐलान किया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment


exit