Punjab School Holidays News Today: देश के अधिकतर इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है, खासकर पूरा उत्तर भारत इन दिनों थरथर कांप रहा है। आईएमडी की तरफ से कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है, ऐसे में आने वाले दिनों में कई राज्यों में जबरदस्त ठंड देखने को मिलने वाली है। इस दौरान बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ सकती है, आज की इस खबर में हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर
- कुछ समय पहले ही पंजाब सरकार की तरफ से बढ़ती ठंड को देखते हुए 8 जनवरी तक छुट्टियां का ऐलान किया गया था। अब हम आपको बताएंगे कि फिर से स्कूल खुलेंगे या फिर सर्दी की छुट्टियां आगे बढ़ने वाली है।
- विद्यार्थियों को सर्दी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है और वह गूगल पर भी बार-बार सर्च करते रहते हैं कि सर्दी की छुट्टियां बढ़ेगी या नहीं।
फिर से बढ़ सकती सर्दी की छुट्टियां
मौसम की स्थिति में अभी तक कोई भी सुधार नहीं आया है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार फिर से छुट्टियां बढ़ाने को लेकर विचार- विमर्श कर सकती है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी पुष्टि नहीं की जा सकती, अभिभावक और छात्र भी सरकार से मांग कर रही है कि जिन इलाकों में ज्यादा ठंड पड़ रही है। वहां पर शीतकालीन अवकाश की छुट्टियां बढ़ा दी जाए।
हर दिन तापमान बना रहा नया रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पंजाब और हरियाणा में ठंड की स्थिति में कोई भी कमी दर्ज नहीं की गई। पंजाब के गुरदासपुर जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक भी दर्ज किया गया, वहीं पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में देखना होगा कि आज छुट्टियों से जुड़ा हुआ क्या बड़ा फैसला लिया जाता है, स्कूल खुलेंगे या फिर छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा। ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है।