PM Kisan Yojana 19th Kisat: नए साल पर मोदी सरकार देश के किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है, आज की इस खबर में हम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं। हाल ही में 19वीं किस्त से जुड़ी हुई एक बड़ी अपडेट शेयर की गई है, जिससे किसान भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
जल्द किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा
वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है, परंतु इनमें से प्रधानमंत्री किसान योजना किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के जरिए उन्हें हर साल 6000 रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है, खबरें सामने आ रही है कि फरवरी में बजट के बाद इस राशि को डबल किया जा सकता है। किसान इससे जुड़ी हुई अपडेट के बारे में भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं।
जल्द डबल होगी PM किसान योजना की राशि
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस प्रकार की कई खबरें सूत्रों से मिल रही है, परंतु आधिकारिक रूप से अभी सरकार की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है कि फरवरी महीने के बाद से इस राशि को डबल कर दिया जाएगा। सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीन किस्त जारी की जाती है, 6000 रूपये की सहायता राशि एक साथ ना मिलाकर तीन सामान किस्तों में मिलती है।
इस दिन जारी होगी 19वी किस्त
- पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है।हर एक किस्त में 2000 रूपये की सहायता राशि किसानों को मिलती है, यह राशि सीधा डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
- 9 करोड़ से ज्यादा किसान 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरें सामने आ रही है कि जनवरी महीने के लास्ट या फिर फरवरी की शुरुआत में किसानों को इसका लाभ मिलने वाला है अभी उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा।
ई-केवाईसी से जुडी अपडेट
नई किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलने वाला है, जिन्होंने ई केवाईसी करवा रखी है। अगर आपने अभी तक भी इसे अपडेट नहीं करवाया है, तो तुरंत करवा लीजिए नहीं तो आपको नई किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी इस योजना से जुड़ी हुई जानकारी हासिल कर सकते हैं, वहां पर आपको लिंक मिल जाएगा। आप जिसके जरिए ई- केवाईसी भी कर सकते हैं और स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।