New Decision Family ID: काफी समय से विभाग को शिकायतें मिल रही थी कि परिवार पहचान पत्र लोगों के लिए परेशानी पत्र बना हुआ है, इसी बीच अब पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से इस मामले पर कई जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। आज हम आपको इन्हीं के बारे बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। जल्द ही फैमिली आईडी में कुछ नए ऑप्शंस भी ऐड किया जा सकते हैं।
जल्द फैमिली आईडी में ऐड होंगे नए ऑप्शन
विभाग के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही है कि बड़ी संख्या में फैमिली आईडी में डाता गलत दिखाया जा रहा है, कुछ ना कुछ गलती हो रही है जिस वजह से उम्मीदवारों को बुनियादी सेवाओं का लाभ मिलने में परेशानी हो रही है। इसके लिए उन्हें फैमिली आईडी अपडेट करवाने के लिए कहा जाता है और एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर शुरू हो जाते हैं, परंतु अब हरियाणा एवं पंजाब हाई कोर्ट की तरफ से इस प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया जाएगा। सरकार को भी इस मामले में सुधार के जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।
बड़ी संख्या मे डाटा गलत
29 जनवरी तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के भी जरूरी निर्देश जारी किए गए थे, इस दौरान जस्टिस महावीर सिंधु ने अपने विस्तृत आदेश में कहा था कि परिवार पहचान पत्र मूलभूत सुविधाओं के लिए अनिवार्य है। जल्द ही फैमिली आईडी में कुछ ऐसे ऑप्शंस ऐड किए जाएंगे, जिससे इसमें जो भी गलतियां है वह जल्द ठीक हो जाए। जैसे ही फैमिली आईडी में कुछ नए ऑप्शंस ऐड हो जाएंगे, तो लोगों की परेशानियां समाप्त हो जाएंगी और वह आसानी से मूलभूत सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।