Haryana Govt Breaking News: हरियाणा में पहली कक्षा में बच्चों के एडमिशन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। हरियाणा शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि अब पहली क्लास में 6 साल के बच्चों को ही एडमिशन मिलने वाला है, पिछले साल सरकार की तरफ से साढ़े 5 साल की उम्र तय की गई थी।
स्कूल निदेशालय की तरफ से इस नियम में किया गया बड़ा बदलाव
अब सरकार की तरफ से इस फैसले में बदलाव कर दिया गया है,आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में जिन भी बच्चों की उम्र 1 अप्रैल 2025 को 6 साल पूरी होगी उन्हें ही पहली कक्षा में एडमिशन मिलने वाला है। जानकारी देते हुए बताया गया कि शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल 2025 से होगी, अगर उनकी उम्र पूरे होने में कुछ दिन का समय बचा हुआ है तो राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 के तहत नियम 10 के तहत 6 महीने की छूट दी जा सकती है।
इस प्रकार मिलेंगी छूट
इससे पहले 5 साल की उम्र में बच्चों को फर्स्ट क्लास में एडमिशन दे दिया जाता था, अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया है कि जो भी बच्चे 1 अप्रैल 2025 को पहली कक्षा में जाने वाले हैं, उनका एडमिशन ना रोका जाए। उन्हें आयु सीमा यानी 6 साल उम्र पूरी ने होने पर भी पहली क्लास में पढ़ने का मौका दिया जाए, यथार्थ उन्हें 1 साल पीछे ना किया।