Haryana Family ID Latest News: विभाग के पास पिछले कुछ दिनों से शिकायत पहुंच रही है कि फैमिली आईडी लोगों के लिए अब परेशानी पत्र बनती जा रही है। इसी दिशा में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से भी बड़ा फैसला लिया गया है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है। फैमिली आईडी से जुड़े हुए नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है, अब हरियाणा में कुछ लोगों का परिवार पहचान पत्र रद्द होने वाला है।
फैमिली आईडी से जुड़ी बड़ी अपडेट
कहीं आपने भी तो ऐसी गलती नहीं कर रखी, जिस वजह से आपकी फैमिली आईडी रद्द हो जाए। जो लोग या परिवार हरियाणा से पलायन कर चुके हैं या फिर लंबे समय से प्रदेश से बाहर रह रहे है ऐसे लोगों का परिवार पहचान पत्र रद्द कर दिया जाएगा। परिवार पहचान पत्र वाले परिवार का कोई भी सदस्य अगर परिवार में नहीं रहता है या परिवार का कोई सदस्य जीवित नहीं है, तो उसका परिवार पहचान पत्र भी अब रद्द कर दिया जाएगा।
जल्द ऐड होंगे नए ऑप्शन
हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी के समक्ष किसी सदस्य को अगर फैमिली आईडी से बाहर करने के लिए अनुरोध किया जाता है, तो भी उसके परिवार का फैमिली आईडी निरस्त कर दिया जाएगा। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।
मिलेगा इन सुविधाओ का लाभ
हाल ही में फैमिली आईडी में कुछ नए ऑप्शंस को भी ऐड किया गया है जिससे कि उसमें हो रही गलतियां अब आसानी से ठीक हो जाएगी। आपको इसके लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। फैमिली आईडी में गलती की वजह से लोगों को जरूरी सुविधाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा था, अब जल्द से जल्द फैमिली आईडी में नए ऑप्शंस को ऐड कर दिया जाएगा।