Gurugram to Mahakumbh Bus: गुरुग्राम के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा अब पहले से और भी आसान हो गई है, अब उन्हें निजी टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियां को भारी किराया देने की आवश्यकता नहीं है। हरियाणा रोडवेज की तरफ से एक स्पेशल बस सेवा शुरू कर दी गई है जिसका श्रद्धालु भी पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे।
महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर
गुरुग्राम बस अड्डे से 1 फरवरी से महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवा की शुरुआत की गई है, श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए ही गुरुग्राम रोडवेज ने यह खास पहल शुरू की है। रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रतिदिन शाम 6:00 बजे यह बस गुरुग्राम से प्रयागराज के लिए रवाना होगी, जो सुबह प्रयागराज पहुंचाएगी। इस बस की वापसी अगले दिन शाम को प्रयागराज से होकर सुबह गुरुग्राम होगी।
बस में ही मिलेगा पीने का पानी
महाकुंभ यात्रा के लिए इस बस सेवा का एकतरफा किराया 980 रूपये निर्धारित किया गया है, जानकारी देते हुए बताया गया कि बस डिपो के अंदर काउंटर बनाया जा रहा है। जहां से आप आसानी से टिकट बुक करवा सकते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए बस में पीने के पानी की भी खास व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालु हुए काफी खुश
फिलहाल इस बस सेवा की टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है, श्रद्धालुओं को टिकट काउंटर से ही टिकट लेनी होगी। आगे यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या में भी इजाफा किया जा सकता है। फिलहाल गुरुग्राम के श्रद्धालु काफी खुश दिखाई दे रहे है, अब वह आसानी से प्रयागराज महाकुंभ में जा पाएंगे।