Govt Employees Good News 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से कल 2025 का बजट पेश किया गया, इस दौरान अलग-अलग सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। वित्त मंत्री की तरफ से सरकारी कर्मचारियों के लिए भी इस बजट में कुछ खास अलॉट किया गया है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर
जानकारी देते हुए बताया गया कि इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित जरूरी ट्रेनिंग के सिलसिले में अगले वित्तीय वर्ष के लिए क्रमिक मंत्रालय को 334 करोड रुपए से अधिक अलॉट किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रशासनिक सुधारो के लिए भी 100 करोड रुपए की राशि निर्धारित की गई है। यह प्रावधान सरकारी कार्यालय के आधुनिकरण, प्रशासनिक सुधारो से जुड़ी पायलट परियोजनाओं के लिए जरूरी है जिससे ई- गवर्नमेंट, सुशासन को बढ़ावा मिलेगा।
बजट में किया गया यह बड़ा ऐलान
वित्त वर्ष 2025- 26 के लिए कुल 334.45 करोड रुपए के आबंटन में से 105.99 करोड रुपए प्रशिक्षण प्रभाग, सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए है। नई कर व्यवस्था के तहत अगले वित्तीय वर्ष 2025- 26 में 12 लाख रुपए सालाना आय कमाने वाले लोगों को 80 हजार रूपये तक की बचत होगी।
इस प्रकार मिलेगा लाभ
वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को आय में छूट देने का बड़ा फैसला लिया गया है, इसका फायदा उन सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला है जिनकी कमाई 12 लाख रुपए या इससे अधिक है। वित्त मंत्री की तरफ से अबकी बार बजट में नए कर स्लैब प्रस्तावित किए गए हैं जिसके तहत 12 लाख रुपए तक सालाना इनकम वाले लोगों को अब किसी प्रकार का कोई भी टैक्स नहीं देना है।