Family ID New Option: हरियाणा सरकार की तरफ से फैमिली आईडी में एक नए ऑप्शन को ऐड किया गया है, इससे बुजुर्गों को विशेष लाभ मिलने वाला है। हरियाणा सरकार की तरफ से राज्य के बुजुर्गों के जीवन को आसान बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
फैमिली आईडी में ऐड हुआ नया ऑप्शन
हरियाणा सरकार की तरफ से फैमिली आईडी में अब ओल्ड एज पेंशन के लिए एक नए ऑप्शन को ऐड किया गया है। इससे उन लोगों को काफी लाभ मिलने वाला है, जो पेंशन के पात्र है परंतु जटिल प्रक्रिया होने की वजह से इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे। फैमिली आईडी सरकार की तरफ से दी जा रही एक विशिष्ट पहचान संख्या है। इससे न केवल डाटा प्रबंधन सरल बनता है, बल्कि सरकारी योजना का लाभ लेने में भी हमें काफी हेल्प मिलती है।
इस प्रकार मिलेगा लाभ
अब ओल्ड एज पेंशन के लिए एक अलग से ऑप्शन ऐड कर दिया गया है, इससे वरिष्ठ नागरिकों को विशेष लाभ मिलने वाला है। हरियाणा की यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को मासिक आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाने वाली है। 60 साल से 69 वर्ष के लोगों को ढाई हजार रुपए प्रति महीने पेंशन, 70 वर्ष और उससे ज्यादा के लिए 2750 रुपए प्रति महीने पेंशन दी जाती है। पेंशन सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
इन लोगों को मिलेगा लाभ
- 60 साल या उससे अधिक उम्र होनी चाहिए।
- हरियाणा के स्थाई निवासी को ही मिलेगा वृद्धि व्यवस्था पेंशन का लाभ मिलेगा।
- पेंशन का लाभ लेने के लिए आपकी इनकम निर्धारित सेवा से कम होनी चाहिए।
जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की कॉपी
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र