Delhi Election Result Date 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की तरफ से भी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली में 70 सीटों के लिए चुनाव होना है, उनके लिए वोटिंग 5 फरवरी को होगी और 8 फरवरी को नतीजे भी सामने आ जाएंगे।आज की इस खबर में हम आपको चुनाव से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
दिल्ली में जारी हुआ चुनावों का शेड्यूल
10 जनवरी को गैजेट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा, 17 जनवरी को नामांकन की लास्ट डेट है। 18 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी होगी, नामांकन वापिस लेने के लिए 20 जनवरी तक का दिया गया है। 5 फरवरी को एक साथ सभी सीटों पर वोटिंग होगी और 3 दिन के बाद रिजल्ट भी सामने आ जाएगा।
चुनाव आयुक्त ने दिए सभी सवालों के जवाब
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की तरफ से चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही वोटर लिस्ट में गलत तरीके से नाम जोड़ने- हटाने के आरोपी एवं पर उठाए गए सवालों जैसे मुद्दों का एक-एक करके जवाब दिया। इस दौरान कहा गया कि पूरे चुनाव निष्पक्षता के साथ करवाए जा रहे है, साल 2020 से लेकर 2024 के बीच 21 राज्यों में चुनाव हुए और इनमें से 15 में से अलग-अलग दलों की सरकार भी बनी।
इस प्रकार होगी वोटिंग
13000 से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। सभी की वेबकास्टिंग की जाएगी। इन पोलिंग बूथ में से 70 को महिला मतदान कर्मी संचालित करने वाली है और बूथ पर औसतन 1191 वॉटर होंगे, वही 85 साल से अधिक आयु के लोग घर से ही वोट कर सकते हैं इस प्रकार की सुविधा भी उन्हें दी जाएगी। अगर आप इस प्रकार की खबरों की जानकारी सही और सबसे पहले पाना चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।