Ganna Ka Bhav 2025: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जल्द ही गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य घोषित किया जा सकता है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गन्ना मूल्य निर्धारण का मामला आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विचार के लिए पेश किया जाना है। जल्द ही यूपी सरकार की तरफ से चालू पराई सत्र 2024- 25 के लिए गन्ने के राज्य परामर्श मूल्य को भी मंजूरी देकर किसानों को बड़ा तोहफा दिया जा सकता है।
गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर
पिछले काफी समय से किसान मांग कर रहे हैं कि यूपी में गन्ने का दाम कम से कम 400 पार तो होना ही चाहिए। पिछले सीजन की बात की जाए, तो उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गन्ने का SAP 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर अगैती किस्म के लिए 370 रुपए तय किया गया था, परंतु अबकी बार पराई सत्र शुरू हुए कई महीनो का समय बीत चुका है। अभी तक भी गन्ने के मूल्य को लेकर कोई भी बड़ा ऐलान नहीं किया गया।
उत्तर प्रदेश में हो सकता गन्ने की कीमतों में बड़ा इजाफा
- हरियाणा में गन्ने का भाव 400 रूपये और पंजाब में 401 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। यूपी में पिछले 7 साल में केवल तीन बार गाने का SAP 10 रूपये, 25 और 20 रूपये प्रति क्विंटल बड़ा है और चार बार इसे फ्रीज रखा गया है। उत्तर प्रदेश की चीनी मीले गन्ने से चीनी की रिकवरी दरों में गिरावट, उत्पादन लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए इस साल गन्ने के एसएपी में कोई भी बड़ी बढ़ोतरी नहीं करना चाहती है।
- गन्ना किसानों की ओर से भाव बढ़ने की मांग की जा रही है क्योंकि चीनी मिलों को चीनी के अलावा एथेनॉल और अन्य सह- उत्पादों से कमाई भी की जाती है। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।