Ganne Ki Kheti: फरवरी का महीना बसंत कालीन गन्ने की बुवाई के लिए काफी अच्छा माना जाता है, बता दे कि इस महीने में यदि किसान गन्ने की बुवाई करते हैं तो अच्छी पैदावार फसलों को मिलती है। इन सबके बावजूद भी गन्ने की बुवाई करते समय किसानों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
गन्ना किसानों के लिए जरूरी खबर
उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान के प्रसार अधिकारी डॉक्टर संजीव पाठक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि बसंत कालीन गन्ने की बुवाई बेहद ही अच्छी मानी जाती है, परंतु किसान बुवाई करते समय किस्म का ध्यान जरूर रखें। अगर आप किस्म का सही तरीके से चुनाव करते हैं, तो कम लागत में ही अच्छा उत्पादन कर सकते हैं। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।
इन किस्मो की करें बुवाई
गन्ने की बुवाई करते समय लाल सड़न रोधी किस्म की बुवाई करना काफी अच्छा माना जाता है, हाल ही में प्रतिबंधित की गई 0238 किस्म की बुवाई आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा किसानो को. शा. 13235, को.शा. 17231, को.शा. 18231, को. लख. 16202 और को. लख. 14201 की बुवाई करनी चाहिए।
इस प्रकार बढ़ जाएगा उत्पादन
अगर सामान्य किस्म की बात की जाए, तो बुवाई के लिए को. शा 16233, को. शा. 13452 की बुवाई भी कर सकते हैं। यह किसम किसानों को कम लागत में बढ़िया उत्पादन देती है। ऊसर जमीन में गाने की फसल उगाते हैं, तो आपको ध्यान से किस्म का चुनाव करना चाहिए। इस जमीन में हर किस्म के गन्ने की फसल अच्छे से पैदा नहीं होती, ऐसे में आप सोच समझ कर ही किस्म का चयन करें।