Haryana Roadways News: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की तरफ से अब रोडवेज में सफर करने वाले लोगों के लिए एक नई सुविधा का ऐलान किया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि अब आपको ऐप के जरिए ही मोबाइल पर रोडवेज बसों के पूरे शेड्यूल के बारे में जानकारी मिल जाएगी, आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
परिवहन मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
परिवहन विभाग को आधुनिक रूप से कार्य करने के लिए जल्द ही एक ट्रैकिंग एप बनाया जा रहा है। इस संबंध में अनिल विज की तरफ से परिवहन विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। परिवहन विभाग की ऐप में कौन सी बस कब आती है, कब जाती है इस बारे में भी पूरी जानकारी यात्रियों को दी जाएगी। इसके बाद यात्री काफी आसानी से और समय पर सफर कर पाएंगे।
अब आपको बस स्टैंड पर मिलेगी ये सारी सुविधाए
खास बात यह है कि इस ऐप के जरिये हरियाणा रोडवेज की कौन सी बस आ रही है, कहां पर अमुक व्यक्ति खड़ा है, कहां पर अमुक बस कितनी देर में पहुंचेगी इस बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा भी कई मुख्य कदम बेहतर सुविधाओं के लिए उठाई जा रहे है इस बारे में भी परिवहन मंत्री की तरफ से जानकारी दी गई। अब आपको बस स्टैंड पर अच्छा खान-पान मिलने वाला है, फिलहाल राज्य के पांच बस अड्डे पर खाने-पीने की चीज हरियाणा पर्यटन विभाग की तरफ से ही उपलब्ध करवाई जा रही है।
यात्री हुए काफी खुश
हाल ही मे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक प्रस्ताव हरियाणा सरकार को भेजा गया है, यदि यह परियोजना सफल होती है तो इसे आगे भी प्रस्तावित कर दिया जाएगा। बस स्टैंड पर अच्छे शौचालय और गेस्ट हाउस भी बनने वाले हैं। परिवहन मंत्री के इस नए ऐलान से यात्री भी काफी खुश दिखाई दे रहे है, अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।