Budget 2025 Date Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से अगले महीने केंद्रीय बजट को पेश किया जाएगा। बजट से जुड़ी हुई कई खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।अबकी बार बजट में इनकम टैक्स छूट समेत कई नई घोषणाएं भी शामिल हो सकती है, आज की इस खबर में हम आपके बजट से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले है।
जल्द पेश होगा साल 2025 का बजट
फरवरी महीने में पेश होने वाला बजट मोदी 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट होगा, मोदी 3.0 का पहला बजट पिछले साल 23 जुलाई को पेश किया गया था। यह बजट भी निर्मला सीतारमण की तरफ से ही पेश किया जाएगा। जानकारी देते हुए बताया गया कि अबकी बार वित्त मंत्री की तरफ से बजट 1 फरवरी को संसद में 11:00 पेश किया जाएगा।
1 फरवरी को लेकर बना हुआ संचय
अभी तक भी केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कोई भी बड़ी पुष्टि नहीं की गई है। पिछले कुछ वर्षों से प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने के पहले दिन ही बजट पेश किया गया था। अबकी बार 1 फरवरी को शनिवार है, ऐसे संचय बना हुआ है कि बजट इस दिन पेश होगा या नहीं।अभी सरकार की तरफ से ऑफीशियली इसके बारे में कोई भी बड़ी अपडेट शेयर नहीं की गई है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि 1 फरवरी को भी बजट पेश किया जा सकता है।
लाइव प्रसारण से जुडी बडी खबर
वैसे तो शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं और किसी प्रकार की कोई भी ट्रेडिंग नहीं होती। अबकी बार फरवरी महीने में ही बजट पेश होगा, ऐसे में शेयर बाजार भी उस दिन खुला रह सकता है। आप 1 फरवरी सुबह 11:00 से बजट की लाइव जानकारी लाइव प्रसारण डीडी न्यूज़ और सांसद टीवी पर देख सकते हैं। इसके अलावा, विभिन्न न्यूज़ चैनल के जरिए भी आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी दी जाएगी। अगर आप इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।